प्रेमी ने मोबाइल टावर पर चढ़कर की खुदकुशी की कोशिश, बस एक ही मांग: मेरी प्रेमिका को बुलाओ!

Friday, Jan 23, 2026-12:09 PM (IST)

सिंगरौली, (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में धनहा गांव में हड़कंप मच गया, जब एक युवक मोबाइल नेटवर्क टावर की चोटी पर चढ़ गया। युवक की बस एक ही मांग थी – “मेरी प्रेमिका को बुलाओ!”

सूचना मिलते ही जियावन पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास जारी हैं। टावर के नीचे ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जमा हो गई।

पुलिस प्रशासन के लिए यह एक चुनौती बन गया है कि युवक को सुरक्षित तरीके से नीचे कैसे लाया जाए।

PunjabKesariटावर पर चढ़े युवक की पहचान रवि कुशवाहा के रूप में हुई है। वह दादू लाल कुशवाहा के पुत्र और दादा गंगा कुशवाहा के पौत्र हैं। रवि धनहा गांव का निवासी है और वह अपनी प्रेमिका से प्रेम करता है।

जानकारी के अनुसार, किसी कारणवश लड़की की शादी उसके परिवार द्वारा किसी और जगह तय कर दी गई थी, जिससे नाराज़ होकर रवि ने खुदकुशी करने का प्रयास किया और सुबह से ही टावर पर चढ़ा हुआ है।

जियावन थाना पुलिस युवक को समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतारने में लगी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News