रोज-रोज मरने से अच्छा है एक बार में ही मर जाऊं... खरगोन में विवाहिता ने वीडियो रिकॉर्ड कर लगाई फांसी

Saturday, Aug 03, 2024-03:34 PM (IST)

खरगोन। (अशोक गुप्ता): मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में दो दिन पहले रामकृष्ण कॉलोनी में एडवोकेट की बहू के फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में शुक्रवार को उस वक्त नया मोड़ आ गया जब मृतिका के फांसी लगाने से पहले खुद पर हो रही प्रताड़ना को बयां करने वाला वीडियो सामने आया। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की जांच तेज हो गई है। बुधवार सुबह विवाहिता पूजा पति सिद्धार्थ (28) की फांसी लगाने से मौत हो गई थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

पूजा ने सुसाइड से पहले जो वीडियो बनाया था, वह शुक्रवार को सामने आया जो मृतका ने बहन पूनम को भेजा था। इसमें डर - डर कर वह ससुराल में की जा रही प्रताड़ना की कहानी बता रही है। इस वीडियो में उसने पति, ससुर, सास, ननद पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। मामले में एसडीओपी रोहित लखारे ने कहा, वीडियो संज्ञान में आया है, जांच की जा रही है।

PunjabKesariवीडियो में पूजा ने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का जिक्र करते हुए कहा है कि शादी से पहले जो पढ़ा लिखा परिवार दहेज की बात नहीं कर रहा था वह शादी के बाद रोजाना दहेज के लिए ताने मारता है, और बुआ को दिए 10 हजार रुपए लाने के लिये भी प्रताड़ित करते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News