विवाहिता ने दुधमुंही बच्ची के साथ कुंए में कूदकर की आत्महत्या

Tuesday, Dec 24, 2019-02:00 PM (IST)

सिगरौली(अनिल सिंह): सिंगरौली जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक महिला ने अपनी दुधमुंही बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि क्षेत्र में इस तरह की यह दूसरी घटना है। पहले भी एक विवाहिता आत्महत्या कर चुकी है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काम पश्चिम टोला निवासी वैश्य परिवार की एक महिला ने अपनी दुधमुंहीं बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली हैं। वारदात के पीछे की वजह अज्ञात बताई जा रही है। हालांकि महिला के परिजनों द्वारा ससुराल पक्ष पर दहेज की प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय, दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतका रिंकू वैश्य पत्नी अनिल वैश्य एवं दुधमुहीं बेटी निक्की उम्र 1 वर्ष पुत्री अनिल वैश्य शव का पंचनामा तैयार कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News