अम्बिकापुर में गिफ्ट गैलरी दुकान में भीषण आग, देर से पहुंची फायर बिग्रेड, आग में सबकुछ स्वाहा

Saturday, Mar 12, 2022-06:21 PM (IST)

अम्बिकापुर (जय प्रकाश एक्का): अंबिकापुर शहर के कुंडला सिटी स्थित गिफ्ट गैलरी दुकान में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आगजनी की घटना दोपहर करीब 3:00 बजे हुई। इधर आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल की टीम लगभग आधा घंटे देर से पहुंची। जिस वजह से आग दुकान की दूसरी मंजिल पर बुरी तरह फैल चुकी थी। अंबिकापुर शहर के कुंडला सिटी स्थित गौरव गिफ्ट गैलर दुखान में शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे दुखान की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। आगजनी की घटना इतनी जबरदस्त थी कि दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया।

आग में सब कुछ स्वाहा  

इधर आगजनी की घटना की सूचना मिलने पर दमकल की टीम लगभग आधा घंटे देर से पहुंची। जिस वजह से आग पूरी तरह दुकान में फैल चुकी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटे इतनी जबरदस्त थी कि स्थानीय लोग आग बुझाने में असफल रहे। आधे घंटे देर से पहुंची दमकल की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

देर से पहुंची फायर बिग्रेड 

इधर घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए थे। जबकि रिहायशी इलाके में आगजनी की घटना की वजह से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। गौरतलब है कि इन दिनों मैनपाट में कार्निवाल महोत्सव का आयोजन हो रहा है। जिसे देखते हुए दमकल की दो वाहनों को मैनपाट के कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया गया है। ऐसे में शहर में मात्र एक दमकल की वाहन जिसे घटनास्थल तक पहुंचने में आधे घंटे का वक्त लग। जिस वजह से आग पूरी तरह दुकान में फैल चुकी थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News