स्कूल बस में लगी भीषण आग, पिकनिक मनाने जा रहे बच्चों को धुआं निकलते देख ड्राइवर ने उतारा ,टला बड़ा हादसा
Sunday, Dec 10, 2023-06:24 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई। आग की सूचना राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को दी बता दें की इससे पहले स्कूल स्टाफ और बच्चों को बस से बाहर निकाला गया। बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। बस से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने सभी को नीचे उतार दिया।
बताया जा रहा है कि बस में करीब 37 बच्चे और टीचर सवार थे और रविवार होने के कारण सभी लोग पिकनिक मनाने के लिए जा रहे थे अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और बस से धुआं निकलने लगा जैसे ही ड्राइवर ने धुंआ निकलते देखा सभी को नीचे उतार दिया।
बस में आग लगने की घटना से बच्चे काफी डर गए। इसके बाद सभी बच्चों को पिकनिक के लिए सेना के वहान से ले जाया गया। इस दौरान टीचरों का कहना था कि वह कई बार रविवार को पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं यह हादसा पहली बार हुआ है।