आधी रात किन्नरों के घर घुसे बदमाश, पूरे कपड़े उतरवाकर प्राइवेट पार्ट से की छेड़छाड़; जेवर-नकदी लूटकर फरार

Monday, Jan 19, 2026-01:30 PM (IST)

मुरैना। (रोहित शर्मा): जिले के अंबाह कस्बे में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात एक दिल दहला देने वाली डकैती की वारदात सामने आई है। किन्नर गुरु राबिया के घर 10 से 12 हथियारबंद डकैतों ने धावा बोलकर करीब पौने दो घंटे तक आतंक मचाया। बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर न सिर्फ लूटपाट की, बल्कि रेप के इरादे से कपड़े उतरवाए और प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ जैसी घिनौनी हरकतें भी कीं।

घटना रात करीब 1:30 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे और हथियारों के बल पर राबिया सहित तीन किन्नरों को बंधक बना लिया। घर में मौजूद किन्नर आज भी उस खौफनाक मंजर को याद कर सहम उठते हैं। पीड़ित किन्नरों का कहना है.. हम तो पूरी तरह लुट गए, इज्जत भी और सब कुछ भी।

PunjabKesariडकैतों ने अलमारी और बक्सों को खंगालते हुए करीब 15 तोला सोने के जेवर, 5 किलो चांदी और लगभग 3 लाख रुपये नकद लूट लिए। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने न सिर्फ इलाके में दहशत फैला दी है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News