कोरोना एक्टिव हुआ तो जागा प्रशासन, ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के लिए निकले मंत्री
12/1/2021 6:39:51 PM

इंदौर(गौरव कंछल): देश भर में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन का भारी संकट देखने को मिला था। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करवाए थे। पिछले कुछ दिनों से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका तेज हो गई है। ऐसे में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील है या नहीं इसे देखने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अस्पतालों में लगे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लें।
सीएम के निर्देश के बाद इंदौर जिले की क्राइसिस कमेटी के सदस्यों ने कलेक्टर के साथ सबसे पहले पीसी सेठी अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस प्लांट से वर्तमान में 90 प्रतिशत प्रेशर पास हो रहा था जबकि विशेष जूपिटर हॉस्पिटल में लगे प्लांट से 95 प्रतिशत तक प्रेशर मिल रहा था। कलेक्टर मनीष सिंह के अनुसार इंदौर अब ऑक्सीजन के मामले में लगभग आत्मनिर्भर हो गया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह इंदौर जिले के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में लगे ऑक्सीजन प्लांट का भौतिक सत्यापन करें व मरीज के बेड तक ठीक प्रेशर पहुंच रहा है या नहीं इसकी भी तस्दीक करें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janmashtami 2022: वास्तु दोष ने घेर रखा है आपका जीवन तो इस जन्माष्टमी कर लें ये काम

8 दिन की यात्रा पर भारत आएगा अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल, द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर होगी चर्चा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,608 नए मामले, 72 और लोगों की मौत

कोरोना मामलों में आया फिर से उछाल, पिछले 24 घंटे में आए 12 हज़ार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज