मंत्री डॉ. मिश्रा ने कोरोना हेल्पलाइन और कोरोना ई-परामर्श सेवा का शुभारंभ

Friday, May 01, 2020-06:03 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोविड-19 कोरोना महामारी के संक्रमण से निपटने के लिये कोरोना हेल्पलाइन और कोरोना ई-परामर्श सेवा का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि दोनों ही सेवाएं बहुजन‍ हिताय - बहुजन सुखाय के उद्देश्य से शुरू की जा रही हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि आमजन कोरोना हेल्पलाइन नम्बर 104 पर फोन कर चिकित्सकों से नि:शुल्क परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। उन्होने बताया ‍कि इस नंबर पर 5000 डॉक्टर परामर्श देने के लिये उपलब्ध रहेंगे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि चिकित्सक, मध्यप्रदेश के सभी लोगों की कोरोना संबंधी आशंकाओं का फोन पर ही निराकरण करेंगे। इसे प्रोजेक्ट 'स्टेप-वन' नाम दिया गया है। उन्होने कहा कि आम जनता अपनी जानकारी देकर स्वस्थ रहे, निरोगी रहे और निश्चिंत रहे।

डॉक्टर्स से कोरोना ई-परामर्श के माध्यम से सेवा देने की अपील
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कोरोना ई-परामर्श सेवा का शुभारंभ करते हुए डॉक्टरों से अपील की है कि वे घर बैठे कोरोना ई-परामर्श से अपनी सेवाएँ प्रदान करें। मरीजों को चिकित्सकीय सहायता उलब्ध कराने के लिये फोन नंबर 73148-21193 पर मिस्ड कॉल दें। उन्होने कहा कि चिकित्सक https://bitly/India Telemed पर लॉग-इन कर अपना पंजीयन कर सकते हैं। इस अवसर पर विधायक विश्वास सारंग और विधायक विष्णु खत्री तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा संजय शुक्ला, स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

meena

This news is Edited By meena

Related News

श्योपुर में मगरमच्छ ने ई - रिक्शा से लगा दी छलांग, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

दतिया हादसा : एक साथ जली 7 चिताएं, अंतिम संस्कार में शामिल हुए नरोत्तम मिश्रा, मुआवजे की घोषणा की

ग्वालियर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने ई रिक्शा पर की जा रही कलर कोडिंग, दो शिफ्ट में होगा संचलन

बच्चे ने गलती से घुमाया ई - रिक्शा का एक्सीलेटर ,वाहन समेत कुएं में गिरा ,हुई मौत..

छतरपुर में BJP नेताओं में छिड़ी जुबानी जंग, केंद्रीय मंत्री पर पूर्व मंत्री ललिता यादव ने साधा निशाना

MP News : पैर दबा रही बहू से ससुर ने किया रेप, पति को बताया तो बोला- यह तो सेवा है

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत मध्य भारत एरिया के अंतर्गत सीओडी, जबलपुर परिसर में स्वच्छता के लिए शपथ ग्रहण और हस्ताक्षर अभियान

कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता आवश्यक: मंत्री निर्मला भूरिया

अनंत चतुर्दशी पर इंदौर में निकलीं झांकियां, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गाए भजन

मंत्री गोविंद राजपूत पर इस्तीफे की लटकी तलवार! मान सिंह पटेल मामले में FIR दर्ज, गुमशुदगी नहीं मान सिंह का हुआ अपहरण...