मंत्री गोविंद सिंह का शिवराज पर हमला, महमूद गजनवी से की तुलना
Sunday, Sep 08, 2019-05:33 PM (IST)

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने ग्वालियर में अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। मंत्री गोविंद सिंह ने ग्वालियर में तैनात रहे सहकारिता विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर अभय खरे पर रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। मंत्री यही नहीं रुके उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की तुलना महमूद गजनवी से कर डाली।
मंत्री ने दिया ये आदेश
कैबिनेट मंत्री गोविंद ने कहा कि ज्वाइंट डॉयरेक्टर अभय खरे ने गुना के गढ़ा नागरिक सहकारी बैंक के मैनेजर जितेंद्र शर्मा से रिश्वत मांगी थी। मंत्री ने ऑन कैमरा खरे के निलंबन के मौखिक आदेश दिए हैं। वहीं, खरे के साथ ही को-ऑपरेटिव इंस्पेक्टर राधेलाल जाटव सहित कुल तीन लोगों के निलंबन के आदेश दिए गए हैं।
बीजेपी तो गजनवी की ग्रैंडफादर निकली
गोविंद सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना महमूद गजनवी से की है। मंत्री ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने पूरे प्रदेश में इस तरह से लूट की जिस तरह महमूद गजनवी ने की थी। महमूद गजनवी जब हिंदुस्तान को लूटने आया था तो सोमनाथ मंदिर लूटा था। इसके बाद कुछ रहम कर छोड़ दिया था। लेकिन बीजेपी पार्टी ने तो प्रदेश को कहीं का नहीं छोड़ा। बीजेपी तो गजनवी की ग्रैंडफादर निकली।