मंत्री गोविंद सिंह का शिवराज पर हमला, महमूद गजनवी से की तुलना

Sunday, Sep 08, 2019-05:33 PM (IST)

ग्वालियर: मध्‍य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. गोविंद सिंह  ने ग्वालियर  में अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। मंत्री गोविंद सिंह ने ग्वालियर में तैनात रहे सहकारिता विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर अभय खरे  पर रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। मंत्री यही नहीं रुके उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की तुलना महमूद गजनवी से कर डाली।

PunjabKesari

मंत्री ने दिया ये आदेश
 कैबिनेट मंत्री गोविंद ने कहा कि ज्वाइंट डॉयरेक्टर अभय खरे ने गुना के गढ़ा नागरिक सहकारी बैंक के मैनेजर जितेंद्र शर्मा से रिश्वत मांगी थी। मंत्री ने ऑन कैमरा खरे के निलंबन के मौखिक आदेश दिए हैं। वहीं, खरे के साथ ही को-ऑपरेटिव इंस्पेक्टर राधेलाल जाटव सहित कुल तीन लोगों के निलंबन के आदेश दिए गए हैं।

PunjabKesari

बीजेपी तो गजनवी की ग्रैंडफादर निकली
गोविंद सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना महमूद गजनवी से की है। मंत्री ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने पूरे प्रदेश में इस तरह से लूट की जिस तरह महमूद गजनवी ने की थी। महमूद गजनवी जब हिंदुस्तान को लूटने आया था तो सोमनाथ मंदिर लूटा था। इसके बाद कुछ रहम कर छोड़ दिया था। लेकिन बीजेपी पार्टी ने तो प्रदेश को कहीं का नहीं छोड़ा। बीजेपी तो गजनवी की ग्रैंडफादर निकली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News