इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट पर मंत्री कैलाश सख्त, चौराहों की खुदाई से लेकर पार्किंग तक, हर कमी पर अधिकारियों को लगाई फटकार

Wednesday, Nov 19, 2025-02:20 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज शहर के दौरे पर निकले और शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उनके साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए, नगर निगम और PWD के अधिकारी सहित शहर के तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

मंत्री विजयवर्गीय ने सबसे पहले मेट्रो प्रोजेक्ट का दौरा किया। बापट चौराहे से लेकर रेडिसन चौराहे तक मेट्रो रूट का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान किसी भी मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग व्यवस्था की कमी और खुदाई के बाद ठीक से सड़क बहाली न होने पर मंत्री ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में जल्द ही मेट्रो संचालन शुरू होना है, इसलिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही शहरवासियों की सुविधा पर सीधा असर डालती है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। मंत्री की इस समीक्षा के बाद अब देखना होगा कि संबंधित विभाग उनके निर्देशों को कितनी गंभीरता से लागू करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News