इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दीपावली पर्व पर सेना के जवानों के लिए भिजवाए 5 हजार तोहफे

Sunday, Oct 27, 2024-06:22 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): देश में दीपावली पर्व की तैयारियां पूर्ण रूप से हो चुकी हैं। 29 अक्टूबर को देश भर में धनतेरस मनाई जाएगी और उसके बाद दीपावली का पर्व मनाया जाएगा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दीपावली सेना के जवानों के साथ मनाते हैं। उनसे प्रेरणा लेकर मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उनके पुत्र पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने सेना के जवानों के लिए इंदौर से 5 हज़ार तोहफे भेजने का निर्णय लिया है।

 इस पूरे मामले को लेकर पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मैंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर यह कार्य करने का निर्णय लिया ,क्योंकि देश के जवान बॉर्डर पर खड़े रहते हैं, तब जाकर हम सब अच्छे से हर त्योहार मना पाते हैं।

PunjabKesariहमारी संस्था देव से महादेव और आशा फ़ाउंडेशन के साथी भी जवानों के पास जाएंगे और उनको यह इन्दौर से भेजा हुआ तोहफा अपने हाथों से देंगे और उनके साथ दीपावली बनाएंगे ,आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि 1500 पैकेट भेजे जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News