जल्द ही टूटेगा इंदौर का बीआरटीएस कॉरिडोर, सीएम मोहन यादव ने इंदौर में दिया बयान
Thursday, Nov 21, 2024-04:43 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में लंबे समय से बीआरटीएस कॉरिडोर को लेकर चल रहे विवाद के बाद अब बड़ी खबर सामने आई है। सीएम मोहन यादव ने आज इंदौर में यह बयान दिया है कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जल्द ही बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को इंदौर पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर मंत्री तुलसी सिलावट और बीजेपी के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री यहां से सिंबोसिस यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की और कई अहम मुद्दों पर बयान दिए। इंदौर में बीआरटीएस कॉरिडोर को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लोगों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने इस पर गंभीरता से विचार किया है। भोपाल में बीआरटीएस हटाने के बाद यातायात में काफी सुधार हुआ है। वहां अब लोगों को पहले से बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। इंदौर के लोग भी बीआरटीएस को लेकर लगातार शिकायतें कर रहे हैं। ट्रैफिक जाम और असुविधा के चलते इसे हटाने की मांग बढ़ रही है। लिहाजा जल्द ही बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने का काम शुरू किया जाएगा।
वही सीएम मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ हाल ही में गुजरात का दौरा किया गया। उन्होंने कहा गुजरात हमसे कई मामलों में आगे है। वहां की नीतियां प्रभावशाली हैं। हमने उन नीतियों को समझा और मध्य प्रदेश में भी उन्हें लागू करने की योजना बना रहे हैं, ताकि प्रदेश का विकास तेजी से हो सके। मुख्यमंत्री के इस दौरे से इंदौर में विकास और यातायात समस्याओं के समाधान की उम्मीद बढ़ गई हैं। खासतौर पर बीआरटीएस हटाने पर दिए गए बयान से शहर के लोगों को राहत मिलने की संभावना है। अब देखना यह होगा कि इस मुद्दे पर कोर्ट और प्रशासन का अगला कदम क्या होता है।