शादी में गई नाबालिग के साथ पांच युवाओं ने किया दुष्कर्म, दो गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
Sunday, Feb 20, 2022-04:06 PM (IST)

जशपुर (योगेश सिंह यादव): जशपुर में पंडरापाठ चौकी क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने गई 16 वर्षीय नाबालिग से 5 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की तलाश में जुट गई है।
नाबालिग के साथ जंगल में किया दुष्कर्म
एसपी विजय अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार पंडरापाठ चौकी क्षेत्र की 16 वर्षीय लड़की अपने परिवार के साथ 17 फरवरी को गांव में ही हो रहे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। उसी दौरान 5 लोगों ने मिलकर नाबालिग बच्ची को उठाकर जंगल की ओर ले गए और पांचों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
आरोपियों ने दुष्कर्म के दौरान नाबालिग से मारपीट भी की है। जिसे बगीचा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्ची को बेहतर ईलाज के लिए बगीचा से जशपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल एसपी भी पहुंचे और बताया कि 5 आरोपियों में 2 आरोपियों को पुलिस अपने हिरासत में ले लिया है। बाकी के 3 आरोपी अभी फरार हैं। एसपी ने आश्वासन दिया कि फरार आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।
50 लाख का मिले मुआवजा
वहीं इस मामले में बीजेपी सरगुजा लोकसभा प्रभारी नितिन राय ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। वहीं पीड़ित परिवार को भूपेश सरकार की ओर से 50 लाख मुआवजा दिया जाना चाहिए।