इंदिरा गांधी की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने पहनाएं आपत्तिजनक कपड़े, कांग्रेसियों ने गंगा जल से किया शुद्दिकरण, सौंपा ज्ञापन

Saturday, Nov 12, 2022-04:06 PM (IST)

अनूपपुर (न्यामुद्दीन अली): अनूपपुर जिला मुख्यालय पर स्थित इंद्रा तिराहा पर स्थापित इंदिरा गांधी की प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा अभद्रता का मामला आया है। शरारती तत्वों ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करते हुए उनकी प्रतिमा में आपतिजनक कपड़े पहनाए। अब इंदिरा गांधी की  मूर्ती की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कांग्रेसियों ने इस कृत्य पर आपत्ति जताते प्रतिमा की शुद्धिकरण कर उन्हें गंगा जल से नहलाया और माला पहनाई। कार्यकर्ताओं ने इस कृत्य पर दुख जताते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

PunjabKesari

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनूपपुर इंदिरा तिराहा शहर के प्रमुख तिराहे में लगी हुई पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा की प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा छेड़छाड़ किया गया अभद्रता की गई है। स्थानीय लोगों में गुस्सा है लोगों का कहना है कि अनूपपुर की शांति भंग करने का प्रयास किया गया है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से जिला कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगर पालिका पार्षदों ने अपील है इस मामले की जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कदम उठाए जाए।

PunjabKesari

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा की शुद्धिकरण कर उन्हें गंगा जल से नहलाया व माला पहनाई। युवा कांग्रेस एवं नगर वासियों द्वारा कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि तीन दिन के भीतर  कार्यवाही कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News