विधायक बने “किसान”, हेलमेट पहन खाद की लाइन में हुए खड़े, व्यवस्था देखकर गुस्से से लाल, कलेक्टर को फोन कर कही ये बड़ी बात
Saturday, Oct 25, 2025-01:54 PM (IST)
शिवपुरी। विधायक कैलाश कुशवाह ने किसानों की समस्याओं का जायजा लेने के लिए एक अनोखा कदम उठाया। हेलमेट पहनकर पोहरी कृषि उपज मंडी में वे खुद किसान बनकर लाइन में खड़े हो गए। करीब एक घंटे तक इंतजार करने के बाद उन्होंने टोकन वितरण की अव्यवस्था को सामने लाया।
विधायक ने बताया कि किसान सुबह 4 बजे से लाइन में लगे थे, लेकिन वहां कोई अधिकारी या पुलिस मौजूद नहीं थी। पटवारी केवल चेहरा देखकर टोकन बांट रहे थे, जिससे वास्तविक किसानों तक खाद नहीं पहुँच पा रही थी।
कलेक्टर को फोन कर दी जानकारी
कुशवाह ने मौके से ही कलेक्टर को फोन कर व्यवस्था सुधारने की मांग की। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए पेयजल की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। कुछ किसानों को सुबह से 10:30 बजे तक लाइन में लगे रहने के बावजूद टोकन नहीं मिला, जबकि कुछ लोगों को पहले से ही टोकन मिल गए थे।
विधायक ने आरोप लगाया कि कई दुकानों पर खाद निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बेची जा रही है। उन्होंने प्रशासन से कहा कि ऐसे विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई हो और निर्धारित दर पर ही खाद की बिक्री सुनिश्चित की जाए।
लापरवाही पर नाराज विधायक कुशवाह ने कहा, "मैंने खुद किसान बनकर देखा कि यहां न अधिकारी हैं, न पुलिस। किसानों को घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद खाद नहीं मिल रही। मैंने कलेक्टर से कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।" इस पर उन्होंने टीआई पोहरी को तुरंत बुलाया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।

