विधायक के बेटे ने युवक को दी धमकी, बोला- मेरे पिता विधायक बन गए अब तुझे कौन बचाएगा, एफआईआर दर्ज...

Tuesday, Dec 05, 2023-03:23 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक प्रीतम लोधी के बेटे ने ग्वालियर में फोन कर एक युवक को धमकी दी है। पिता के चुनाव जीतने के बाद पिछोर विधानसभा से विधायक प्रीतम लोधी के बेटे ने युवक को फोन पर कहा है कि अब पिता चुनाव जीत गए हैं तेरा क्या होगा क्या तू अपने पैरों पर चल भी पाएगा। इस पूरी धमकी की रिकॉर्डिंग युवक ने मोबाइल में की है और पुरानी छावनी थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।

 

ग्वालियर की पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में आने वाले जलालपुर निवासी सिकंदर यादव को धमकी दी गई है। ग्वालियर के एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार सिकंदर यादव ने शिकायत कर बताया है कि जब दिनेश ने पार्षद का चुनाव लड़ा था तो दूसरे प्रत्याशी का समर्थन उन्होंने और उनके परिजनों ने किया था।


 इस बात से दिनेश उनसे नाराज चल रहा था। पिता के चुनाव जीतने के बाद उसने फोन पर धमकी दी है यह ऑडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News