MMC नक्सलियों का बड़ा कदम: समूहिक आत्मसमर्पण की इच्छा,15 फरवरी तक मांगी समय सीमा
Monday, Nov 24, 2025-02:23 PM (IST)
खैरागढ़। (हेमंत पाल): MMC स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता अनंत से बातचीत में समूहिक आत्मसमर्पण की इच्छा जताई है। अनंत ने कहा कि सभी नक्सलियों को एक साथ सरेंडर करने के लिए 15 फरवरी 2026 तक का समय दिया जाए।
प्रवक्ता ने तीनों राज्यों छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सरकारों से मांग की है कि उनकी सुरक्षा फोर्स को कुछ समय के लिए जंगलों से पीछे हटाया जाए, ताकि नक्सली सुरक्षित तरीके से सामने आ सकें।
अनंत ने दावा किया कि तकनीकी संपर्क टूटने के कारण नक्सली आपस में जुड़ नहीं पा रहे हैं, इसलिए उन्हें समय और सुरक्षित माहौल चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस मांग के पीछे “कोई छुपा उद्देश्य नहीं” है।
गौरतलब है कि सरकार ने माओवाद समाप्ति के लिए 31 मार्च 2026 की डेडलाइन तय की है।

