पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गुजरात से आ रही कार से बरामद किए 6 लाख से ज्यादा रुपए, मुखबिर से मिली सूचना पर हुई कार्रवाई
Sunday, Sep 17, 2023-12:07 PM (IST)

कवर्धा (आदित्य श्रीवास्तव): कवर्धा जिला के चिल्फी थाना के अंतरराज्यीय चेक पोस्ट में चुनाव को देखते हुए लगातार वाहनों की चेकिंग किया जा रही है। जिस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर गुजरात पासिंग कार को चेक करने पर प्लास्टिक के एक थैले में 500/- रुपये के 18 बंडल 200/- रुपये के एक बंडल मिले।
पुलिस के द्वारा वाहन मालिक पटेल प्रहलाद भाई, जो गांव फुदेड़ा तहसील विजापुर थाना जिला मेहसाणा(गुजरात) से रुपये के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने कहा गया। जिससे उनके द्वारा कोई दस्तावेज पेश नही किया गया। जिसके बाद पुलिस ने 6 लाख 20 हजार और वाहन होंडा मोबिलियो कार कीमत 3,00000 को धारा 102 जाफी के तहत जब्त किया है।