पाप छिपाने के लिए मां ने नवजात जुड़वा बच्चों को निगम के डस्टबिन में फेंका, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
5/24/2022 4:56:52 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के चंदननगर थाना क्षेत्र में सुबह निगम द्वारा लगाए गए डस्टबिन के अंदर दो नवजात बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। निर्दयी मां अपने पाप को छिपाने के लिए अपने जिगर के टुकड़ों को नगर निगम के डस्टबिन में फेंक गई। मौके पर पहुची चंदननगर पुलिस ने दोनों नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भिजवाकर आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से निर्दयी मां की तलाश शुरू कर दी है।
इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला पूरा मामला इंदौर के चंदननगर थाना क्षेत्र का है। जहां मंगलवार की सुबह सामने आई एक घटना ने एक बार फिर से लोगों के दिलों को पसीजने पर मजबूर कर दिया। मामला चंदननगर थाना क्षेत्र का है। यह निगमकर्मी रोज की तरह रोड पर लगे डस्टबिन से कचरा लेने पहुंचे थे। तभी उन्हें डस्टबिन से दो नवजात बच्चों के भ्रूण मिले। जिसके बाद निगमकर्मी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चंदननगर पुलिस ने दोनों बच्चों के भ्रूण को जिला अस्पताल भिजवाया है। वही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से उस निर्दयी मां की तलाश शुरू कर दी है जिसने अपने कुकर्मो को छिपाने के लिए दोनों नवजात बच्चों के शवों को फेंक दिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा

बाइडन ने महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प जताया

बाइडन गर्भपात को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में अपनी बात रखेंगे

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने रो बनाम वेड फैसले को पलटा, राज्य गर्भपात पर लगा सकते हैं रोक