फ्लैट के कमरे में हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया मुस्लिम युवक, दीपक नाम बता कर हिंदू लड़कियों से बनाता था संबंध

Friday, Nov 21, 2025-12:30 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल के अयोध्या नगर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा मामला सामने आया, जब भवानी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक फ्लैट में दबिश देकर दानिश खान नाम के युवक को पकड़ा। युवक उस समय फ्लैट में मौजूद हिंदू युवती के साथ था।

सूत्रों के मुताबिक, संगठन को लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि दानिश अलग-अलग पहचान बताकर लड़कियों से संबंध बना रहा है। शुक्रवार सुबह पुख्ता जानकारी मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

 पहचान छिपाने की कोशिश

पकड़े जाने पर युवक ने अपना नाम दीपक यादव बताया, लेकिन पुलिस द्वारा दस्तावेज़ चेक किए जाने के बाद उसकी असली पहचान दानिश खान निकली।

फ्लैट में तीन युवतियां मौजूद

टीआई महेश लीलारे के अनुसार, फ्लैट में कुल 3 युवतियां मौजूद थीं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

 संगठन का आरोप

संगठन के सदस्य शुभम पांचाल का कहना है कि—

लंबे समय से दानिश द्वारा नाम बदलकर लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने की जानकारी मिल रही थी। आज युवती के फ्लैट में आने की सूचना मिली, और दबिश देकर उसे पकड़ लिया।”

 युवक-युवती की पृष्ठभूमि

दानिश खान — शाहजहानाबाद निवासी, मैकेनिक, साथ ही नर्सिंग की पढ़ाई भी करता है।

युवती — मूल रूप से शहडोल की रहने वाली, भोपाल में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है।

पुलिस अब युवक की पहचान, संबंध और उद्देश्य को लेकर विस्तृत जांच में जुटी है। मामला अब ‘लव-जिहाद’ एंगल से भी चर्चा में आ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News