BLO का काम के प्रति समर्पण, मां की मौत के बाद भी महिला BLO काम में जुटी रही, हौंसला बढ़ाने पहुंचे कलेक्टर

Tuesday, Nov 25, 2025-03:13 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर से एक बेहद ही अलग तरह का मामला सामने आया है। एक महिला कर्मचारी ने अपने डयूटी धर्म के प्रति उदाहरण पेश किया है। दरअसल मां की मौत के बाद भी महिला कर्मचारी काम में जुटी रही।  

PunjabKesari

जी हां हम बात कर रहे हैं बीएलओ नीलू गौड़ की, मां की मौत के बाद भी बीएलओ नीलू अपने काम में जुटी रही और एक संदेश देने का काम किया। नीलू का कहना है है कि जो होना था वो हो गया और अब काम कर सकते हैं। ये काम भी जरूरी है। इसलिए वो काम में जुटी हैं।

वहीं दूसरी ओर कलेक्टर शिवम वर्मा भी BLO नीलू गौड़ की मां के निधन पर उन्हें  सांत्वना देने पहुंचे। कलेक्टर ने नीलू का उदाहरण देते हुए कहा कि नीलू ने मां की मौत के बाद भी अपना काम जारी रखा, जो काफी काबिले तारीफ है। इसके साथ ही कलेक्टर ने मिसाल कायम करने वाले सभी बीएलओ से मुलाक़ात करके उनका हौंसला बढ़ाया और बीएलओ नीलू गौड़ की तारीफ की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News