narottam mishra ने कहा कि rahul gandhi यदि निर्दोष हैं, तो बौखलाहट किस बात की?

6/16/2022 6:14:53 PM

इंदौर (सचिन बहहानी): गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) इंदौर के बीजेपी कार्यालय पहुंचे। इंदौर पहुंचे गृह मंत्री ने मौजूद मीडिया से बात की और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) के ED वाले मामले को लेकर कहा कि निर्दोष हैं तो बौखलाहट किस बात की? यदि सच्चे हैं तो भीड़ क्यों लगा रखी है। राहुल गांधी पर वार करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विदेश जाने के लिए तो घर से अकेले निकलते हैं, लेकिन ईडी (ED) द्वारा बुलाए जाने और बयान देने पर भीड़ का सहारा क्यों ले रहे हैं? नरोत्तम मिश्रा ने पूरे मामले को लेकर यह कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के मुद्दे को पॉलिटिकल बना रही है।

स्मार्ट सिटी के लिए चाहिए था स्मार्ट कैंडिडेट 

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, इंदौर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन बीजेपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने राहुल गांधी के ईडी (ED) के बयानों को लेकर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि दाल में काला होना नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है। मीडिया से चर्चा करते हुए लंबी जद्दोजहद के बाद इंदौर में भाजपा प्रत्याशी अधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव (pushyamitra bhargava) को लेकर कहा गृह मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी (smart city) के लिए स्मार्ट कैंडिडेट (smart candidate) चाहिए था, जो पार्टी ने तय किया है और अब पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी की कमान युवाओं के हाथ आने लगी है। मेयर (indore mayor) की जीत और कांग्रेस (congress) द्वारा लगाए गए आरोपों पर बीजेपी नेता (bjp leader) पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी महापौर पद के लिए पार्टी ने चयनित किया है। भारी बहुमत से भाजपा को जीत दिलाएंगे। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News