पड़ोसी ने बांधा दरवाजे की खूंटी पर करंट का तार, महिला ने धोखे से तार पर डाले कपड़े, हो गई मौत

6/30/2020 7:44:08 PM

छतरपुर (राजेश चौरसिया): मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गम ग्राम इमलिया में लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली। जहां उसके मासूम बच्चों ने उसका अन्तिम संस्कार किया है।

PunjabKesari, Madhya pradesh, Cahhattarpur News, Died, Women, ELectricity

जानकारी अनुसार घटना सोमवार सुबह के वक्त की है। जब गांव में रहने वाला इंद्रपाल कुशवाहा अपने खेत पर लाईट लगाने जा रहा था। घर से खेत की दूरी अधिक होने के कारण तार लूम पकड़ रहे थे और नीचे लटक रहे थे। इसलिये इंद्रपाल ने बिजली के तार को भगवत कुशवाहा के मकान के बाहर लगे लोहे के कुंदा से बांधा और वहां से अपने खेत के लिये तार ले गया। उसके बाद बिजली सप्लाई चालू हुई। तार में करंट दौड़ रहा था, इस बीच भगवत की पत्नि नहाकर आयी और उसने अपने गीले कपड़े तार की ओर टांगने निकल पड़ी। क्योकि उसने सोचा कि घर के अंदर आंगन में जो कपड़े टांगने का तार लगा था वह पति ने बाहर लगा दिया है। जिससे बरसात के मौसम में कपड़े जल्दी सूख जायें। लेकिन जैसे ही भगवत कि पत्नि ने अपने कपड़े तारों में टांगे तो उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News