कदम संस्था की नई पहल, भस्म से किया अंश रोपण

12/11/2018 2:58:29 PM

दमोह: सप्ताहिक पौधारोपण करने वाली सामाजिक संस्था कदम ने नई पहल की। जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय में पार्क मे स्वर्गीय गौरी शंकर सेन की भस्मी से अंश रोपण किया। जबलपुर से पधारे कदम संस्था के मेहमानों की उपस्थिती में यह क्रिया संपन्न हुई।

बता दें कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो संस्कार के बाद उसकी खारी में से थोड़ी सी भस्मी निकाल ली जाती है। बाद में एक गमले में खाद और मिट्टी मिलाकर सभी लोग एक एक चुटकी भस्म डालते हैं। फिर मिट्टी खाद और भस्म को मिलाकर उसमें एक बीज रोपा जाता है। उस बीज से जो पौधा निकलता है वह उस व्यक्ति का अंश समझा जाता है। ऐसी ही शुरुआत आज दमोह जिले में पहली बार कदम संस्था के माध्यम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में की गई। जिसमें संजय सेन ने अपने पिता जी स्वर्गीय गौरी शंकर सेन जी की भस्मी से उनका अंश रोपण किया। इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य जनों के अलावा कदम संस्था से जुड़े जबलपुर के कई लोग मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News