चालान भरने के लिए जेब में 500 रुपए भी नहीं, चला रहे हैं रेंज रोवर

1/23/2019 11:45:25 AM

इंदौर: जिले में एक हास्यास्यपद मामला सामने आया है। यहां परिवहन विभाग ने हूटर और गलत नंबर प्लेट वाहनों पर कार्रवाई करते समय 50 लाख से भी ज्यादा महंगी रेज रोवर कार को रोक लिया। इस गाड़ी में गलत तरीके से नंबर प्लेट लगे होने के कारण 500 रुपए का चालान मांगा गया। लेकिन युवक ने कहा कि उसके पास इतने रुपए नहीं हैं। इसके बाद उसने घर में फोन कर रुपए मंगवाए। 

PunjabKesari

बता दें कि मंगलवार की शाम पांच बजे आरटीओ जेएस रघुवंशी, एआरटीओ अर्चना मिश्रा और निशा चौहान टीम के साथ विजय नगर चौराहा पहुंचे। घंटे भर की कार्रवाई के बाद नियमों का उल्लंघन मामले में 20 से ज्यादा वाहनों के चालान बनाए गए। इस बीच अधिकारियों ने एक 09 सीटी 0001 नंबर के वाहन को रोका। अधिकारियों के अनुसार नंबर में केवल 1 लिखा हुआ था। जबकि नियम के मुताबिक यह 0001 होना चाहिए था। लेकिन पुछताछ में युवक ने बताया कि उसकी सारी गाड़ियों का नंबर 0001 है और उसने गाड़ियों पर 1 ही लिखवाया है। इसके बाद उसे दूसरी गाड़ियों के नंबर भी सही लिखवाने को कहा गया। आरटीओ ने बताया कि गाड़ी आशा कन्फेक्शनरी के नाम से रजिस्टर्ड है। इस कंपनी ने ही इंदौर आरटीओ की वीआईपी नंबरों की नीलामी में सबसे अधिक बोली लगाकर सर्वाधिक वीआईपी नंबर खरीदे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News