कुख्यात भूमाफिया बॉबी छाबड़ा गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 20 हजार का इनाम

Friday, Feb 14, 2020-03:12 PM (IST)

इंदौर: इंदौर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात भूमाफिया बॉबी छाबड़ा को गिरफ्तार कर लिया। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। बॉबी पर पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। वह जमीन पर अवैध कब्जा, अवैध निर्माण समेत अन्य मामलों में पुलिस से फरार चल रहा था।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि इंदौर में भूमाफिया बाॅबी छाबड़ा के खिलाफ कई मामलों में अपराध दर्ज थे। जिनमें विभिन्न हाउसिंग सोसायटी में सदस्यता सूची में बदलाव कर नए लोगों को प्लाॅट देने, सोसायटी की जमीन बेचने समेत अन्य मामलों में कई केस दर्ज किए थे। सहकारिता विभाग के अफसर भी बाॅबी के खिलाफ नवभारत, राजगृही, जागृति हाउसिंग सोसायटी में प्लाॅट की गड़बड़ी करने के आरोप में केस दर्ज कराने गए थे, लेकिन सहकारिता विभाग के दस्तावेज पूरे नहीं होने पर वापस लौट आए थे।

PunjabKesari

वहीं 10 साल पहले हाउसिंग सोसायटी की जमीनों की धोखाधड़ी, जालसाजी के मामलों में पुलिस-प्रशासन द्वारा जो एफआईआर दर्ज कराई गई थी उन्हें निरस्त कराए जाने को लेकर एक याचिका भी दायर की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News