अब रातापानी अभ्यारण में मिला बाघ का शव, शिकार की आंशका

12/5/2018 12:07:51 PM

रायसेन: सतपुड़ा में बाघ के शिकार के बाद रातापानी अभ्यारण में बाघ की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। घटना ओबेदुल्लागंज वन परिक्षेत्र के बिनेका रेंज में हुई है। बाघ की मौत के पीछे शिकार की आंशका जताई जा रही है। क्योकिं उसके दोनों पंजे कटे हुए मिले हैं।

PunjabKesari

बता दें कि बाघ लगभग 8 साल का है। वन विहार भोपाल के डाक्टरों की टीम और वन विभाग एसटीएफ डॉग स्कॉट की टीमें मौके पर पहुंच गई है। ताकि बाघ की मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। मामला की जांच उच्च अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News