metromonial site case: किराये के खातों में आरोपी डलवाते थे पैसे, नगालैंड से एक आरोपी गिरफ्तार

4/23/2022 11:34:07 AM

ग्वालियर (अंकुर जैन): क्राइम ब्रांच पुलिस (crime branch police) ने मेट्रोमोनियल साइट (metromonial site) के जरिए लोगों के ठगी करने वाले दो नाइजीरियन को एक महीने पहले ही गिरफ्तार किया था। लेकिन इनके बाकी साथियों की तलाश लगातार की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि यह लोग फरियादियों से जिस अकाउंट में पैसा डलवाते थे, वह नागालैंड के ही रहने वाले हैं। जिसके बाद क्राइम ब्रांच और साइबर की टीम 7 हजार किलोमीटर का सफर तय करके नागालैंड पहुंची और वहां 15 दिन बिताए और अलग-अलग बैंकों में इनके खातों की जानकारी जुटाई। जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस को जानकारी लगी कि एक आरोपी नागालैंड में रहकर ही अकाउंट मेंटेन करता है। पुलिस ने इस आरोपी को नगालैंड से गिरफ्तार किया है।  

PunjabKesari

किराये के खातों मेंं डलवाते थे पैसे 

पकड़े गए आरोपी के पास से जो अकाउंट डिटेल मिली हैं। उनमें पिछले 2 महीने में 90 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन किया गया है। इतना ही नहीं पुलिस को एक चौंकाने वाली जानकारी मिली है कि यह लोग जिन अकाउंट में पैसा डलवाते थे, वह किराए के अकाउंट हुआ करते थे। यह लोग स्थानीय लोगों के दस्तावेजों पर बैंक में अकाउंट खुलवाते थे। इसके एवज में प्रति महीने खाताधारक को तीन हजार रुपये भी देते थे, यह भोले भाले लोगों के नाम से अकाउंट खोलते थे। ताकि पुलिस यदि पता करते हुए भी पहुंचे तो वह मुख्य आरोपी तक ना पहुंच पाए। ग्वालियर एसपी अमित सांघी का कहना है कि अब इस मामले में बारीकी से जांच की जा रही है। उम्मीद है कि और कई बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News