pistol और माउजर गन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
Saturday, May 14, 2022-03:07 PM (IST)

जगदलपुर (सुमित सेंगर): बस्तर पुलिस (bastar police) ने आज शनिवार को शहर में पिस्टल (pistol) और एक माउजर गन लेकर घूम रहे एक बदमाश को दबोचा है। आवश्यक कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया है। कोतवाली टीआई (kotwali incharge ) एमन साहू ने बताया कि पुलिस (police) को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक, न्यू नरेंद्र टॉकीज के पास एक पिस्टल और माउजर गन को बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस की एक टीम को तत्काल ही मौके पर के लिए रवाना किया गया।
मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को घेराबंदी करते हुए धर दबोचा। पकड़ने के बाद पुलिस ने युवक की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने युवक के पास से एक 9 एमएम पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक माउजर गन बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने फौरन ही आरोपी अभिषेक उर्फ सोनू मांझी निवासी गांधी नगर वार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं पुलिस ने आर्म्स एक्ट (arms act) की धारा 25 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।