शाजापुर में तीन अलग- अलग सड़क हादसों में एक मजदूर की मौत, 14 घायल

Thursday, May 14, 2020-07:30 PM (IST)

शाजापुर (शहजाद खान): गुरूवार को शाजापुर जिले में मजदूरों की गाड़ियों के तीन अलग-अलग एक्सीडेंट की खबरें सामने आईं। एक स्थान पर एक मजदूर की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। वहीं दूसरे स्थान पर मजदूरों से भरे ट्रक की सामने से आ रहे ट्रक से आमने- सामने भिड़ंत हो गई जिसमें कुछ मजदूरों को मामूली चोट आई बाकी की किस्मत अच्छी थी जो बच गए। तीसरा मामला मोबाइल में रास्ते की लोकेशन देखने के चक्कर में सामने आया यहां पर अनियंत्रित होकर आईसर गाड़ी रोड से नीचे खंती में घुस गई जिसमें 2 मजदूरों को मामूली चोटें आईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनेरा में पहली दुर्घटना हुई यहां पर एक ट्रक और गाड़ी की भिड़ंत हो गई जिसमें छोटा हाथी गाड़ी में बैठे 13 मजदूर में से एक की मौत हो गई और बाकी 12 घायल हो गए जिन्हें शाजापुर जिला अस्पताल में सुनेरा पुलिस ने उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।

दूसरा मामला शाजापुर बाईपास पर केंद्रीय विद्यालय के पास हुआ यहां पर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे एक ट्रक की सारंगपुर से मक्सी की ओर आ रहे एक ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसमें जनहानि नहीं हुई, लेकिन एक ट्रक में बैठे कुछ मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलने पर लालघाटी पुलिस मौके पर पहुंची व्यवस्थाओं को देखा।

तीसरा हादसा शाजापुर जिले के मक्सी में हुआ यहां पर आईसर गाड़ी का ड्राइवर मोबाइल में रास्ते की लोकेशन देख रहा था कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसमें 2 मजदूरों को मामूली चोट आईं। यह गाड़ी नासिक से आसाम जा रही थी। उसमे 39 लोग थे जिनमें महिला, पुरुष ओर बच्चे है बैठे हुए थे। सूचना मिलने पर मक्सी पुलिस मौके पर पहुंची और उनका उपचार करवाकर रवाना किया गया। तीनों हादसों में आज मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News