महिला को बचाने के चक्कर में युवक बहा नदी में, रेस्क्यू टीम का आपरेशन जारी

8/9/2019 1:43:59 PM

मध्य प्रदेश: मंडला जिले में महिला का पानी के तेज बहाव में बह जाने का मामला सामने आया है। दरअसल, जिले की सुरपन नदी में केवलारी और बोकर गांव के बीच बने पुल से लकड़ी इक्ट्टा करते समय पानी के तेज बहाव के कारण नदी में बह गई। वहीं नदी किनारे बैठे युवकों ने महिला को नदी में बहते देखा तो दोनों ने महिला को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। महिल को तो बचा लिया गया लेकिन एक युवक पानी के तेज बहाव से नदी में बह गया। लोगों ने प्रशासन को इसके बारे में अवगत करवाया।

PunjabKesari

वहीं लोगों द्वारा जानकारी मिलते ही प्रशासन की राहत व बचाव टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू टीम युवक की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक युवक का कुछ भी पता नही लग पाया है। पीड़ित महिला नदी में से लकड़ियां इक्ट्टी कर रही थी तभी उसका पांव फिसल गया और नदी में गिर गई। बरसात के मौसम में लगातार बारिश होने की वजह से नदियों और नालों में बाढ़ आ जाती है। वहीं महिलाएं भी बरसात के मौसम में नदी में बह रही लकड़ियों को इक्ट्टा करने अक्सर नदी नालो के किनारे चली जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News