मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत
Saturday, Sep 07, 2024-12:42 PM (IST)
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आने वाले सिहोनिया थाना क्षेत्र में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई है,आपको बता दें कि युवक नदी में नहाने के लिए गया था स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इस मामले की जानकारी दी, एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और रेस्क्यू किया गया एसडीआरएफ की टीम ने युवक की लाश को नदी से बाहर निकाल लिया है।
घटना शुक्रवार शाम की है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण सुखलाल पांचोली गांव का रहने वाला था और कुंवारी नदी में नहाने के लिए गया था। कई लोगों ने उसे नदी में नहाते हुए भी देखा था नदी में नहाने के दौरान वह गहरे पानी की तरफ चला गया। नदी के पास से गुजर रहे लोगों ने जब युवक के कपड़े देखे तो पुलिस को सूचना दी गई।
सिहोनिया थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सिहोनिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौड़ का कहना है कि अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।