सड़क किनारे बैठा था युवक अचानक आ गई मौत ,जानिए क्या है पूरा मामला..
Thursday, Oct 10, 2024-04:02 PM (IST)
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सड़क हादसे में माधोपुर में रहने वाले एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। आपको बता दें की 25 साल का अभिषेक बुधवार की रात को सड़क किनारे बैठा था तभी एक तेज रफ्तार वाहन आया और उसको टक्कर मार दी। आसपास के लोग तुरंत उसे अस्पताल ले गए यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, अभिषेक के परिजनों का कहना है कि बुधवार की रात को अभिषेक सड़क किनारे बैठा था तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक आ गया और उसको टक्कर मार दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है गुरुवार की सुबह युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।