शिवपुरी में खेत पर मजदूरी कर रहे ग्रामीण को लगा करंट ,हुई दर्दनाक मौत
Saturday, Aug 24, 2024-09:24 AM (IST)
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कोलारस थाना क्षेत्र में खेत पर मजदूरी करने गए एक ग्रामीण को करंट लग गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। तत्काल परिजन मजदूर को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र में रहने वाले बाबू आदिवासी ने बताया है कि उसका बेटा मुकेश आदिवासी पारागढ़ गांव में खेत पर मजदूरी करने के लिए गया था।
शुक्रवार को मजदूरों के साथ खेत से चारा उखाड़ने का काम कर रहा था, इस दौरान खेत की मेढ़ पर लगे तार को उसने छू लिया बिजली का तार उसको दिखाई नहीं दिया, इससे उसे जोरदार करंट लग गया और मुकेश बेहोश हो गया था। तत्काल उसे जिला अस्पताल ले जाया गया यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।