इंदौर क्राइम ब्रांच का ऑपरेशन प्रहार, अवैध हथियारों के साथ कई तस्कर गिरफ्तार

10/31/2022 7:31:00 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर क्राइम ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों पर एक ही थाना क्षेत्र में दो छापेमारी की है। पहली कार्रवाई तिलक नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रुप से की जिसमें फायर आर्म्स में फरार एक आरोपी को 3 अवैध फायर आर्म्स और फायर आर्म्स बनाने के औजार के साथ एक भट्टी जब्त कर गिरफ्तार किया है। वही दूसरी कार्रवाई में इंदौर क्राइम ब्रांच ने हरियाणा-पंजाब के आर्म्स तस्कर गैंग के चार शातिर आरोपियों को अवैध 4 फायर आर्म्स और 30 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

ऑपरेशन प्रहार के तहत इंदौर पुलिस अवैध आर्म्स को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। वही इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध फायर आर्म्स मामले फरार आरोपी नानू भाटिया इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र मे घूम रहा है जिस पर क्राइम ब्रांच और तिलक नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया आरोपी नानू भाटिया से पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपी के पास से 3 अवैध फायर आर्म्स जब्त किए है। वही इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा दूसरी कार्रवाई करते हुए हरियाणा–पंजाब के आर्म्स तस्कर गैंग के चार शातिर आरोपियों समन दीप, कुलबीर सिंह, मनदीप सिंह और निर्मल उर्फ बिल्ला को अवैध 4 फायर आर्म्स 30 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के द्वारा पूछताछ में इंदौर शहर के आसपास के सिकलीगरों से अवैध हथियार खरीदकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में तस्करी करना कबूला। वही पकड़े गए आरोपियों से पुलिस अवैध आर्म्स के मामले पूछताछ कर रही है। जहां पुलिस द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में अवैध आर्म्स की तस्करी करने वाली गैंग पुलिस गिरफ्त में होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News