सराहनीय काम: पहले ही दान कर दिया था शरीर, अब हो गई मौत, जबलपुर मेडिकल लाया गया शव

11/14/2021 1:32:09 PM

मंडला (अरविंद सोनी): अंगदान कर आप किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं! आप किसी क़ी जिंदगी बचा सकते हैं! आप किसी क़ो दुनिया दिखा सकते हैं! कहा जाता हैं अंग दान महादान कहलाता है। ऐसा ही कर दिखाया हैं एक दंपति ने... जी हां मध्यप्रदेश के मंडला जिले में पति और पत्नी दोनो नें ही अंग दान किया था और आज पति क़ी मौत हो गई। जिनकी शव को मेडिकल जबलपुर ले जाया गया।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Mandla, Jabalpur Hospital, body donat

मंडला जिले के बहमनी इलाके के रहने वाले पेशे से विकास खंड अधिकारी रहे अम्मा लाल बैरागी और उनकी पत्नी राधा देवी ने फरवरी 2016 मे मन बना लिया था, की वे देह दान करेंगे। उन्होंने बाकायदा मेडिकल मे जाकर देह दान क़ी प्रक्रिया क़ी। उनका मानना था क़ी यह शरीर किसी जरूरत मंद के काम आ सके। अम्मा लाल की दिन चर्या में सुबह के वक्त योगा करना भी था। आज सुबह जब वे योगा करके टहल रहे थे। तभी वे बेहोश हुए और इस दुनिया से चल बसे। घर के लोगों द्वारा अस्पताल प्रबंधन की टीम क़ो सूचना दी गई। प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और पति अम्मा लाल को अंग दान के लिऐ मेडिकल ले जाया गया।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Mandla, Jabalpur Hospital, body donat

लाखों लोगों में ही ऐसे लोग़ होते हैं जो देह दान करने क़ा निर्णय लेते हैं। पति पत्नी क़ा देह दान करने क़ा फैसला बहुत ही सराहनीय कार्य है। इससे लोगों क़ो सबक लेना चाहिए। बहरहाल इस दुनिया से पति के गुजर जाने से पत्नी सदमे मे हैं और पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News