लोकायुक्त का बड़ा ट्रैप: पंचायत सचिव 15 हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, शर्म से झुक गई गर्दन!

Thursday, Oct 30, 2025-05:35 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार और घूसखोरी के खिलाफ लोकायुक्त रीवा टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ताज़ा मामला जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत पोंगरी का है, जहां पंचायत सचिव को नल-जल योजना के भुगतान के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंगरी के उप सरपंच अमृतलाल यादव ने पंचायत में चल रही नल-जल योजना के तहत लगभग 2 लाख 37 हजार रुपए के कार्यों का भुगतान कराने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन पंचायत सचिव मंगलेश्वर मिश्रा ने भुगतान के बदले 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।

PunjabKesariउप सरपंच ने यह बात तुरंत लोकायुक्त रीवा को बताई। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की 10 सदस्यीय टीम ने बुधवार को ग्राम पंचायत पोंगरी के पंचायत भवन में छापा मारा, जहां सचिव मिश्रा को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। टीम ने मौके से रिश्वत की रकम बरामद कर ली है और सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए लोकायुक्त रीवा के इंस्पेक्टर हेतराम मरावी ने बताया कि नल-जल योजना के कार्यों के भुगतान के एवज में सचिव द्वारा 15 हजार रुपए की रिश्वत ली जा रही थी, जिसे पंचायत भवन में ट्रैप कर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरा ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है और जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News