छत्तीसगढ़ : पेट्रोल पंप संचालक ने काम के बहाने बुलाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म
Monday, Dec 02, 2024-04:18 PM (IST)
धमतरी (पूनम शुक्ला) : धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत सांकरा पेट्रोल पंप से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर पेट्रोल पंप में काम करने वाली नाबालिग युवती के साथ पेट्रोल पंप के संचालक ने दुष्कर्म कर दिया। बताया जा रहा है कि मानसा पेट्रोल पंप के संचालक कुंज बिहारी साहू द्वारा पेट्रोल पंप में काम करने वाली युवती को अपने ऑफिस में काम के बहाने बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। वही इसकी शिकायत प्रार्थी के द्वारा सिहावा थाने में की गई। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल आरोपी पेट्रोल पंप संचालक कुंज बिहारी साहू को गिरफ्तार कर लिया और नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है।