PM मोदी की सख्ती के बाद बोली इंदौर BJP, 'हमने नहीं किया आकाश विजयवर्गीय का स्वागत'

7/3/2019 10:33:46 AM

इंदौर: बीजेपी के बल्लेबाज विधायक के खिलाफ पीएम मोदी की सख्ती के बाद इंदौर बीजेपी के सुर बदल गए हैं। जिले के स्थानीय बीजेपी नेताओं ने कहा है कि उन्होंने नगर निगम अधिकारी को पीटने वाले विधायक और कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश का स्वागत नहीं किया।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Punjab kesari, Indore, BJP MLA, Akash Vijayvargeeya, PM Modi, Warning


क्या था मामला?
दरअसल आकाश विजयवर्गीय के रिहा होते ही बीजेपी के कुछ स्थानीय नेताओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया था। जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने सख्ती से कहा था कि, ‘बेटा किसी का हो, मनमानी नहीं चलेगी। समर्थन करने वालों पर भी कार्रवाई हो हम ऐसा कोई नेता नहीं चाहते जो पार्टी की छवि को खराब करे। बेटा किसी का भी हो, ऐसे नेताओं को पार्टी से निकाल देना चाहिए” प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद इंदौर-2 से विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि कोई भी आकाश स्वागत करने नहीं गया था। मैं रविवार सुबह जिला जेल गया था लेकिन कोई स्वागत कार्यक्रम नहीं हुआ। पार्टी जो भी फैसला करेगी, हमें स्वीकार्य है।
 
 PunjabKesar, Madhya Pradesh, Punjab kesari, Indore, BJP MLA, Akash Vijayvargeeya, PM Modi, Warningi

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इंदौर के बल्लेबाज आकाश विजयवर्गीय का जिक्र कर रहे थे, जिन्होंने 26 जून को नगर निगम के एक अधिकारी पर मकान गिराने के मामले में बैट से हमला किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News