घूंघट की आड़ में काढ़ा की जगह पी गई जहर, नवविवाहिता गंभीर घायल जिला अस्पताल में भर्ती..

Friday, Dec 03, 2021-04:23 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक महिला ने घूंघट पहनकर गलती से काढ़े की जगह डाई पी ली। जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। आनन फानन में घर वालों ने उसे गंभीर हालत में छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

PunjabKesari, न

मामला खजुराहो के सेवाग्राम इलाके का है। जहां पुष्पेश यादव नाम की महिला ने गलती से जहरीला पदार्थ (डाई) का सेवन कर लिया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत ठीक होने के बाद पुष्पेश ने बताया कि उन्होंने घर में त्रिकूट चूरन का काढ़ा बनाया था, उसे ठंडा होने के लिए उन्होंने एक कटोरी में रख दिया। इस बीच किसी ने चूर्ण वाली कटोरी के बाजू में डाई वाली कटोरी भी रख दी। ससुराल में होने के कारण महिला ने घूंघट किया था, और इस बीच उसने जब काढ़ा पीना चाहा तो उसने काढ़े की जगह डाई पी ली। कुछ देर बाद जब उसकी तबियत खराब हुई तो उसे मालूम हुआ की उसने घूंघट की आड़ में काढ़े की जगह डाई पी ली है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Chhatarpur, veil, decoction, dye, district hospital

आनन फानन में महिला के परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां उसकी तबियत अब ठीक बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News