MP में फिर पिट गई पुलिस: ग्रामीणों ने किया हमला, जान बचाकर भागे जवान

Sunday, Oct 26, 2025-05:29 PM (IST)

दतिया। मध्य प्रदेश में एक बार फिर पुलिस पर हमला हुआ है। दतिया जिले के डिरौलीपर थाना क्षेत्र के जरा ग्राम में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामूली धाराओं में केस दर्ज किया, जिससे ग्रामीण नाराज थे। शनिवार रात जब पुलिस टीम बयान दर्ज करने गांव पहुंची, तो गुस्साए ग्रामीणों ने जवानों पर हमला बोल दिया।

हमले के दौरान पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। दो जवानों को चोट आई है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News