तीन अपचारी बालकों को पुलिस ने पकड़ा, बाल संप्रेषण गृह से हुए थे फरार

Sunday, Jul 10, 2022-12:52 PM (IST)

जेपी एक्का (अम्बिकापुर): दो दिन पहले अंबिकापुर शहर के बाल संप्रेषण गृह से फरार तीन अपचारी बालकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। दरअसल बाल संप्रेषण गृह में रह रहे करीब 15 बालकों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें बाल संप्रेषण गृह के बगल वाली बिल्डिंग में आइसोलेट किया गया था। जिसका फायदा उठाते हुए कोरिया जिले के दो और सरगुजा जिले के एक अपचारी बालक फरार हो गए थे। जहां एक बालक को फरार होने के एक दिन बाद ही पकड़ लिया गया था। जबकि अन्य दो बालकों को विशेष टीम गठित कर पुलिस के द्वारा पकड़ा है।

कांटेक्ट हिस्ट्री देखी जा रही है: एएसपी 

एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि इधर कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर जिन-जिन लोगों के संपर्क में आये हैं। इस मामले में जानकारी भी एकत्र की जा रही है। ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News