हमारे तार योगी जी तक! आरक्षक ने AI से यूपी CM संग बनाई फोटो, MP पुलिस ग्रुप में मच गया हंगामा
Thursday, Oct 16, 2025-03:17 PM (IST)

सतना। मध्य प्रदेश पुलिस में इन दिनों एक आरक्षक का कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है। सतना जिले के कोटर थाने में पदस्थ आरक्षक विश्वदीप तिवारी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का ऐसा प्रयोग किया कि पूरा पुलिस विभाग हैरान रह गया। आरक्षक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी फर्जी तस्वीर तैयार की और उसे पुलिस मुख्यालय (PHQ) के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया। तस्वीर के साथ उसने लिखा — “हमारी पकड़ योगी जी तक है”
बस फिर क्या था!
कुछ ही देर में फोटो वायरल हो गई और देखते ही देखते पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।
विभाग में मचा हड़कंप
पुलिस अफसर इस घटना को गंभीर अनुशासनहीनता और तकनीक के दुरुपयोग के रूप में देख रहे हैं। एक पुलिसकर्मी द्वारा इस तरह से किसी उच्च पदस्थ राजनेता के साथ फर्जी तस्वीर बनाकर उसे आधिकारिक ग्रुप में शेयर करना न सिर्फ आचरण नियमों का उल्लंघन है, बल्कि साइबर मिसयूज की श्रेणी में भी आ सकता है।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
अब यह पोस्ट व्हाट्सएप से निकलकर फेसबुक और इंस्टाग्राम तक पहुंच गई है। लोग इसे लेकर मीम्स बना रहे हैं। वहीं, विभाग के भीतर भी यह मामला कॉफी टेबल टॉक बन चुका है।
अधिकारी मौन, जांच के आसार
हालांकि अब तक सतना पुलिस या PHQ के किसी सीनियर अधिकारी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि मामले की आंतरिक जांच करवाई जा सकती है, क्योंकि यह सीधा डिसिप्लिन से जुड़ा मामला है।