Coldrif के बाद MP में ये सिरप होगा बैन.. CM मोहन यादव ने किया खुलासा, कई राज्यों में फैला नेटवर्क

Thursday, Oct 09, 2025-01:30 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश के कई जिलों, खासतौर पर विंध्य क्षेत्र में खांसी की दवा ‘कोरेक्स सिरप’ के अवैध कारोबार का बड़ा नेटवर्क सामने आया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार शाम कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “खांसी में राहत देने के नाम पर कोरेक्स सिरप का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसका नेटवर्क कुछ पड़ोसी राज्यों से भी जुड़ा है, जिसे हम मिलकर खत्म करेंगे।” यह बयान ऐसे समय में आया है जब देशभर में जहरीली दवाओं और सिरप से बच्चों की मौत की घटनाओं ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

खांसी की दवा के नाम पर नशे का कारोबार
मुख्यमंत्री को कुछ जिलों के एसपी ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह के विरुद्ध कोरेक्स सिरप की अवैध बिक्री हो रही है। विंध्य के कई जिलों में इसका स्टॉक यूपी के सीमावर्ती इलाकों से आता है और चोरी-छिपे सप्लाई किया जा रहा है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे नेटवर्क पर तुरंत कार्रवाई की जाए, किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नशे और ड्रग्स के खिलाफ सख्त एक्शन का आदेश
सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों और बस्तियों में नशे व ड्रग्स के अवैध कारोबार पर संयुक्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने सभी कलेक्टर और एसपी को खुली छूट दी है कि ऐसे कारोबारियों पर कड़ा प्रहार करें और पूरी चेन को तोड़ें।

संवेदनशील बस्तियों में बनेगा जोनल प्लान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कई संवेदनशील बस्तियों में सड़कें संकरी होने के कारण आपातकालीन हालात में पुलिस मूवमेंट में दिक्कत आती है। इसे देखते हुए सभी जिलों में 3 महीने के भीतर जोनल प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कार्रवाई के वक्त सुरक्षा बल आसानी से पहुंच सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News