दतिया में 34 लाख रुपए की चोरी का खुलासा, व्यापारी का पार्टनर और ड्राइवर ही निकले मास्टरमाइंड
Wednesday, Nov 27, 2024-11:23 PM (IST)
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में 34 लाख की चोरी का मास्टरमाइंड व्यापारी का पार्टनर और उसका ड्राइवर निकला है, बताया जा रहा है कि व्यापारी के पार्टनर ने लोन चुकाने के लिए इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि 23 नवंबर को स्क्रैप व्यापारी हरिओम शर्मा का पीतल, तांबा और नारियल बुरादे के पैकेट लेकर ड्राइवर ग्वालियर से निकला था और गाड़ी को दतिया में खड़ा कर दिया।
लेकिन यहां पर गाड़ी के अंदर से माल चोरी हो गया था। जिसके बाद ड्राइवर ने कोतवाली थाना में पहुंचकर इस मामले की शिकायत की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी चेक करना शुरू कर दिए थे। इसके बाद पुलिस ने हरिओम के पार्टनर राजेंद्र यादव और उसके ड्राइवर धर्मेंद्र सेन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस पूरे मामले का खुलासा हो गया।
राजेंद्र ने बताया कि उसने बैंक से कुछ लोन लिया था, जिसे चुकाने के लिए उसने यह प्लान बनाया था। उसने और ड्राइवर ने पूरा माल टेकनपुर में एक ढाबे पर खाली करवा दिया था और खाली गाड़ी दतिया में खडी करवा दी थी. बाद में कोतवाली थाने में चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पूरा माल बरादम कर लिया है और उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।