सतना में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 4 लाख की देशी शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार

4/11/2020 5:01:35 PM

सतना (रविशंकर पाठक): मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस को शराब माफिया के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। जहां पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलगवां मोहित सक्सेना ने धारा 144 एवं लॉकडाउन के बाद भी हमराही स्टाफ के साथ बड़ी कार्रवाई की है।

सूचना मिली कि टिकुरिया टोला नई पानी टंकी के पास झुग्गी में अबैध रूप से बिक्री हेतु देशी शराब का भारी मात्रा का जखीरा रखा हुआ है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल हमराही स्टाफ के साथ रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचा और देखा कि झुग्गी जिसमें किसी व्यक्ति का निवास नहीं है। वहां से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग रहा है। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा एवं झुग्गी के अंदर ले गया। जिसमें भारी मात्रा में देशी शराब का जखीरा रखा हुआ था।

PunjabKesari

वहीं पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर समीर खान पिता इरसाद खान 20 वर्ष निवासी लोटन अखाड़ा कोतवाली सतना का होना बताया गया है। वही पकड़े गए व्यक्ति ने मोनू जायसवाल तथा सोनू कोटवार के साथ मिलकर शराब का जखीरा बिक्री हेतु छिपा कर रखना बताया गया। मोनू जायसवाल और सोनू कोटवार पुलिस को देखकर भाग गए। पुलिस ने खंडहर में रखी 80 पेटी 720 लीटर शराब जिसकी कीमत 4 लाख रुपये को जब्त कर थाना ले आए हैं। वहीं अपराध धारा 34(2) आब0 के तहत पंजीबद्ध कर फरार आरोपियों के पता तलाश हेतु अलग-अलग टीम बनाकर हर संभव स्थानों पर छापामार की कार्रवाई की जा रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News