भाजपा प्रत्याशी की नोटों से भरी गाड़ी पुलिस ने छोड़ी, गोविंद सिंह ने की DSP को हटाने की मांग
Monday, Nov 02, 2020-11:55 AM (IST)
गोहद: गोहद विधानसभा चुनाव प्रचार थमते ही भाजपा प्रत्याशी रणवीर जाटव पर मतदाताओं को नगद नोट बांटने के गंभीर आरोप पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने लगाये हैं। डा. सिंह का कहना है कि रविवार रात एंडोरी गांव में रणवीर जाटव की नोटों से भरी गाडी नकदी बांट रही थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाड़ी पकड़कर पुलिस को सौंपी। इसकी शिकायत वहां तैनात डीएसपी मोतीलाल कुशवाह से भी की गई, लेकिन भाजपा नेताओं के दबाव में डीएसपी कुशवाहा ने नोटों से भरी गाड़ी थाने से छोड़ दी।

डॉ गोविंद सिंह ने इसकी शिकायत चुनाव पर्यवेक्षक से की है। उन्होंने भिंड डीएसपी हेडक्वार्टर कुशवाह को तत्काल हटाने की मांग भी की है। डॉ. सिंह ने कहा कि ऐसी स्थिति में गोहद में निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
MP पुलिस महकमे में सबसे बड़ा फेरबदल, कई जिलों के DSP के साथ 64 अफसरों के तबादले,बडे पैमाने पर सर्जरी

