पुलिसकर्मियों को व्यापारी से मारपीट करना पड़ा मंहगा, 4 सस्पेंड

3/6/2019 11:16:15 AM

भोपाल: राजधानी भोपाल से पुलिसकर्मियों द्वारा व्यापारी से मारपीट का मामला सामने आया है। यहां ओल्ड सैफिया कॉलेज रोड पर कार पार्क करने को लेकर हुई बहस में ट्रैफिक पुलिस के चार जवानों ने एक व्यापारी से मारपीट कर दी। इससे नाराज व्यापारी सड़क पर बैठ गए, जिन्हें पुलिस अफसरों द्वारा समझाने के बाद हटाया गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एएसपी ट्रैफिक ने चारों जवानों को सस्पेंड कर दिया है।

PunjabKesari
 

इस वजह से हुई मारपीट
दरअसल, मंगलवार दोपहर दो बजे कारपेट व्यापारी नासिर खान की दुकान के सामने किसी ने कार पार्क कर दी। इससे ट्रैफिक जाम होना शुरू हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने नासिर से कहा कि तुम लोगों के कारण सड़क पर पार्किंग होती है। इस बात पर नासिर और पुलिसकर्मियों के बीच बहस शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। एएसपी प्रदीप सिंह चौहान के मुताबिक आरोपी पुलिसकर्मियों दिनेश, बृजकिशोर, कौशल और रणजीत को सस्पेंड कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News