पुलिस ने उतारा बदमाशी का भूत! डंडा पड़ते ही कान पकड़कर माफी मांगते नजर आए बदमाश
2/24/2022 5:38:12 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): गुस्सा अक्ल को खा जाता है और फिर वो होता है जिसकी उम्मीद भी नहीं की जाती...ऐसी ही एक मामला इंदौर में सामने आया। कुछ यूं था कि ऑटो टकराने की बात को लेकर बदमाश आने चार साथियों के साथ मिलकर युवक पर चाकू बाजी करते हुए घायल कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने चार नाबालिगों सहित बदमाश जीवन राठौर को गिरफ्तार कर लिया। सबक सिखाने के लिए सभी का क्षेत्र में जुलूस निकाला। इतना ही नहीं आरोपी जीवन ने उठक बैठक लगाकर पुलिस से माफी भी मांगी।
दरअसल मामला खजराना थाना क्षेत्र के मयूर नगर के पास का है। जहां विनय वर्मा नामक युवक द्वारा ऑटो चालक जीवत राठौर की गाड़ी में टक्कर हो गई थी इसी बात को लेकर दोनों में जमकर विवाद होने लगा विवाद इतना बढ़ा कि जीवन के अन्य खड़े साथियों ने चाकू निकालकर विनय वर्मा पर हमला बोल दिया। घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया था जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया मामले में सूचना मिलते ही पुलिस ने हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर चार नाबालिग सहित आरोपी जीवत राठौर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़कर क्षेत्र में गुंडा जुलूस भी निकाला। जहां आरोपी कान पकड़ कर उठक बैठक लगाकर पुलिस से माफी मांगते नजर आया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल

बेजुबान पशुओं को मारकर मुनाफा कमाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, जहर खाने के कुछ घंटे बाद ही मर जाता था जानवर

Fatehpur : गांव भाटी में अचानक आग की चपेट में आया घर, पूरी तरह हुआ तबाह