इस साल महाकाल के दर्शन के लिए करवानी होगी प्री बुकिंग, तभी मिलेगा मंदिर में प्रवेश

Wednesday, Mar 10, 2021-05:01 PM (IST)

उज्जैन: प्रमुख ज्योतिर्लिगों में से एक मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर दर्शन करने वाले इच्छुक श्रद्धालुओं को प्री-बुकिंग करवानी होगी। इस दिन प्री-बुकिंग करने वालों को दर्शन हो पाएंगे।

महाशिवरात्रि पर्व महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में 11 मार्च को मनाया जाएगा। इस अवसर पर कोविड से उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दर्शनार्थियों की संख्या को 25 हजार तक सीमित करने का निर्णय लिया गया है, जिन दर्शनार्थियों ने ऑनलाइन बुकिंग करवाई है, वे ही दर्शन कर सकेंगे।

उज्जैन कलेक्टर और महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग के तहत निर्धारित समय पर पंजीयन के उपरांत ही दर्शनार्थियों को महाकाल मंदिर परिसर में आना होगा। मोबाइल नंबर और पंजीयन का सत्यापन कर दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन हेतु प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी स्थिति में पूर्व पंजीयन या प्री-बुकिंग के बिना प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Related News